Beloved is simply vivacious now discarded shyness
And I find difficult to deal with her acts with no guess
I fear then when congenial is our love relation
Idea occurs which perturbs me and that is one
With music of different tones one word is manifest
The sense of "Oh" in my heart and on her lips best
Has to go somewhere else but looks busy in something else
Her locks are well arranged but what now reset of it tells
while I wait for my sweetheart for two things I pray
At that anxious time when waving clouds on sky make way
She laughs and that fills with joy all universe
Her merriment becomes grace that life shares
Time turns the table to the direction not known
Preacher now stimulates me to drink wine,surprising tone
In companionship delighting moments have come
On what I describe she looks fretful my lovely chum
The world is in awe on the decisions of those eyes
The mind is in a fix and so the prudence cries
I have unexpectedly attained knowledge of my self
Why that blew like hammer and she is off the shelf
-------------------------------------------------------------Suhail Kakorvi
अब वो बस शोखी करे है अब न वो शरमाये है
अब बरतने में उसे मुझको पसीना आये है
जब भी अच्छी उससे निभती है तो डर जाता हूँ मैं
इक तसव्वुर है कि जिससे दिल मेरा घबराये है
अपने अपने तर्ज़ में है एक ही जज़्बे का रंग
मेरे दिल में हाय है और उस के लब पर हाय है
उसको जाना है कहाँ,मसरूफ है किस काम में
ज़ुल्फ़ तो आरास्ता है फिर वो क्यों सुलझाये है ?
इंतिज़ारे यार में बस दो दुआएं हैं मेरी
ऐसी हालत में कि जब काली घटा लहराए है
उसके हंसने से तो हंस पड़ती है सारी कायनात
उसका रँगे कैफ हुस्ने ज़िन्दगी बन जाये है
वक़्त किसको क्या बना दे जानता कोई नहीं
आज पीने के लिए ज़ाहिद मुझे उकसाए है
ये रिफ़ाक़त में बहोत रंगीन लम्हे आ गए
कह रहा हूँ मैं वो क़िस्सा जिसपे वो झुंझलाए है
उस नज़र के फैसलों पर चौंक उठा है जहाँ
अक़्ल की हालत बुरी है अक़्ल चक्कर खाए है
मुझको अपनी ज़ात का इरफ़ान होता है सुहैल
उसके दिल पर क्यों न जाने ये क़यामत ढाये है
कैफ=हर्ष की दशा ,कायनात =,ब्रह्माण्ड ,ज़ाहिद =पुरोहित ,तर्ज़ =शैली लब=होंठ ,रिफ़ाक़त =साथ ,इरफ़ान =ज्ञान ,ज़ात =,स्वयम ,
No comments:
Post a Comment