Reality in vision[Dialogues]
I asked,"what about the idea of togetherness".Beloved replied "its vision'
I asked ,"what is progress of beauty". Reply was, "bashfulness"
I urged "unveil thy face and expose thee to me"
Refused beloved saying," Do not insist upon"."Do you have the endurance of luster therein?"
I complained about my ruined being due to movement of cyclonic eyes]
In lighter vein stated beloved ,"dance in ecstasy for the whole system of world due to that is broken down"
I inquired"why such carelessness towards affairs of universe
Reply---"Due to state of forgetfulness in the youthful lovely moments"
My question,"Thou have some experience of love"
"matchless it is", "what to say of love "were the sweet replies
I told ,I saw in my dream the lovely locks
Interpreted she-------"Thy life will now have curling perplexities"
Being vivacious said I,"separation has its own relish,doesn't it ?'
" Curse it is,never mention,forget,"she blurts out.
I sifted about the loving prattles with Poet lover
Disclosed sweetheart------------- "His success in love should be the reason ",
HINDI VERSION
मैंने कहा खयाले वस्ल उसने कहा कि ख्वाब है
मैंने कहा फरोग़े हुस्न उसने कहा हिजाब है
मैंने कहा कि बात मान चेहरे को बेनक़ाब कर
उसने कहा कि ज़िद न कर दीद की तुझको ताब है ?
मैंने कहा खराब हूँ गर्दिशे चश्मे मस्त से
उसने कहा कि रक़्स कर सारा जहाँ खराब है
मैंने कहा खबर नहीं क्यों तुझे कायनात की
उसने कहा शबाब की कैफ़ियते शबाब है
मैंने कहा जुदाई के अपने अलग मज़े तो हैं
उसने कहा चलो हटो नाम न लो अज़ाब है
मैंने कहा सुकूँ नहीं ग़म की सियाह रात मैं
उसने कहा कि फ़िक्र क्या जाम है और शराब है
मैंने कहा कि ख्वाब में देखे हैं गेसुए हसीं
उसने कहा कि ज़िन्दगी अब तेरी पेचो ताब है
मैंने कहा कि इश्क़ का तुम को भी कुछ है तजरबा
उसने कहा कि इश्क़ क्या इश्क़ तो लाजवाब है
मैंने कहा सुहैल से राजो नियाज़ खूब हैं
उसने कहा सुहैल का इश्क़ ही कामयाब है
------------------------------ ----------------
वस्ल =मिलन,फरोग़े हुस्न =सुंदरता का विकास ,दीद=देखना ,ताब,सहन शक्ति ,गर्दिशे चश्मे मस्त =मतवाली आँखों का चक्कर खाना ,रक़्स =नृत्य ,कायनात =संसार ,शबाब =यौवन,कैफियत=दशा ,गेसुए हसीं =सुन्दर केश ,पेचो ताब=घुमाओ फिराओ ,तजरबा =अनुभव,राजो नियाज़ =अपनत्व,अज़ाब=बड़ी मुसीबत
No comments:
Post a Comment