Whole universe has no awareness of the luster of sight
Perhaps because the doors of reality have been shut tight
Who was there who converted my path into destination
Astonishing that about any foot print no suggestion
Why the people got afraid of suspected danger
Is there anyone for whom God is not protector?
yes I manifest myself the rules of the realm of beauty
The knower of the secrets is silent ,behaves mutely
The heart uselessly nurtured misunderstandings about she
Beloved was not so annoyed as she exhibited merely
My heart snatcher believed the powers of desires
yet never made them her weakness which tires
Due to sparks of love garden turned into house of fire
Even spring's garment was not saved from the flames dire
Perhaps because of this never blew flower of existence
That beloved does not break the barriers of prudence
In the inquiry of the annihilation of the world around
No mention any where culprit her gestures were found
जलवा शनास इसलिए आलम हुआ न था
शायद दरे जहाने हकीकत खुला न था
किसने ये मेरी राह को मंज़िल बना दिया
हैरत थी रास्ते में कोई नक़्शे पा न था
क्यों डर रहे थे लोग हवादिस के सैल से
वो कौन था की जिसका मुहाफ़िज़ खुदा न था
समझे हैं मैंने खुद ही क़वानीन दिलबरी
दानाये राजे हुस्न तो कुछ बोलता न था
बेकार दिल को उससे ग़लत फ़ह्मिाया हुईं
जितना नज़र वो आता था उतना खफा न था
वो मानता था दिल की तमन्नाओं का असर
मजबूर फिर भी उनसे मेरा दिलरुबा न था
गुलशन शरारे इश्क़ से आतश कदह बना
इस आग से बहार का दामन बचा न था
शायद इसी लिए न खिला था गुले वजूद
वो हद्दे एहतियात कभी तोड़ता न था
बर्बादिये जहान की तहक़ीक़ में सुहैल
उसकी अदा का कोई कहीं तज़किरा न था
-----------------------------------------------सुहैल काकोरवी
जलवा शनास =छवि को जानने वाला, दरे जहाने हकीकत=वास्तविकता के कपाट खुलना ,नक़्शे पा=पद चिन्ह ,हवादिस के सैल =दुर्घटना की बाढ़ ,दानाये राजे हुस्न=सौंदर्य के रहस्य का ज्ञाता ,मुहाफ़िज़ =रक्षक ,क़वानीन दिलबरी=प्रेम का विधान,शरारे इश्क़ =प्रेम की चिंगारियां ,आतश कदह =आग का आवास ,गुले वजूद =अस्तित्व का फूल ,हद्दे एहतियात =सतर्कता की सीमा ,तहक़ीक़=विवेचना ,तज़किरा =वर्णन
No comments:
Post a Comment